रामायण यात्रा आज से प्रारंभ, दिल्ली से आज रवाना होगी पहली ट्रेन,जानिए कहा-कहा जाएगी

टीम भारत दीप |

यह यात्रा 12 रात और 13 दिन की होगी।
यह यात्रा 12 रात और 13 दिन की होगी।

दक्षिण भारत के तीर्थ पर्यटन जरूरतों को पूरा करने के लिए आईआरसीटीसी मदुरै से बजट श्रेणी की ट्रेन चलाएगी, जिसमें स्लीपर श्रेणी के कोच होंगे। ट्रेन मदुरै से डिंडीगुल, तिरुचिरापल्ली, करूर, इरोड, सेलम, जोलारपेट्टई, काटपाडी, चेन्नई सेंट्रल, रेनिगुंटा और कडप्पा होते हुए हंपी, नासिक, चित्रकूट, प्रयागराज और वाराणसी जाएगी।

नई दिल्ली। प्रभु श्रीराम के जीवन से जुड़े उन तीर्थस्थलों का दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सरकार ने विशेष प्रयास किया है। इस प्रयास के तहत आईआरसीटीसी ने रामायण यात्रा योजना बनाई है।

यह ट्रेन श्रद्धालुओं को उन स्थानों की यात्रा कराएगी जहां का इतिहास भगवान श्रीराम से जुड़ा है। इस यात्रा को लेकर पहली ट्रेन रविवार को नई दिल्ली से रवाना होगी। आईआरसीटीसी के मुताबिक नवंबर से जनवरी के बीच मदुरै, पुणे, श्रीगंगानगर और अहमदाबाद से ट्रेनें क्रमश: 16, 25, 27 नवंबर,2021 और 20 जनवरी, 2022 को रवाना होंगी। 

स्लीपर क्लास की होगी ट्रेन

दक्षिण भारत के तीर्थ पर्यटन जरूरतों को पूरा करने के लिए आईआरसीटीसी मदुरै से बजट श्रेणी की ट्रेन चलाएगी, जिसमें स्लीपर श्रेणी के कोच होंगे। ट्रेन मदुरै से डिंडीगुल, तिरुचिरापल्ली, करूर, इरोड, सेलम, जोलारपेट्टई, काटपाडी, चेन्नई सेंट्रल, रेनिगुंटा और कडप्पा होते हुए हंपी, नासिक, चित्रकूट, प्रयागराज और वाराणसी जाएगी।

इन स्थानों का कराएगी यात्रा

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह यात्रा 12 रात और 13 दिन की होगी। वहीं, 25 नवंबर को श्रीगंगानगर से रवाना होने वाली ट्रेन में 16 रात और 17 दिन का पैकेज मिलेगा। श्रीगंगानगर से शुरू होने के बाद ट्रेन बरनाला, पटियाला

राजपुरा, अंबाला कैंट, कुरुक्षेत्र, करनाल, पानीपत, गुरुग्राम, रेवाड़ी, अलवर, जयपुर, आगरा किला, इटावा और कानपुर होते हुए अयोध्या, सीतामढ़ी, जनकपुर, वाराणसी, प्रयागराज, चित्रकूट, नासिक, हंपी, रामेश्वरम और कांचीपुरम जाएगी।

इसे भी पढ़ें...


संबंधित खबरें