सब्यसाची ने मध्यप्रदेश के गृह मंत्री की चेतावनी के बाद वापस लिया मंगलसूत्र का विवादित विज्ञापन

टीम भारत दीप |

विज्ञापन हटाने की जानकारी सब्यसाची ने इंस्ट्राग्राम पर दी।
विज्ञापन हटाने की जानकारी सब्यसाची ने इंस्ट्राग्राम पर दी।

आपकों बता दें कि इस विज्ञापन में दिखाया गया था कि एक महिला को कम गर्दन वाली पोशाक पहने और एक पुरुष के साथ अकेले और अंतरंग स्थिति में खड़ी थी, इस विज्ञापन के विरोध में सोशल मीडिया पर लोगों ने तीखी प्रतिक्रिया दी थी। 

नई दिल्ली। देश की मशहूर फैशन एवं आभूषण डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी के करवाचौथ के अवसर पर लाए गए मंगलसूत्र के विज्ञापन की देशभर में कड़ी आलोचना हो रही थी। बढ़ते दबाव के चलते रविवार को मंगलसूत्र का विज्ञापन वापस ले लिया। माफी मांगते हुए उन्होंने कहा कि विज्ञापन से समाज के एक वर्ग को पहुंची पीड़ा पर वे बेहद दुखी हैं।

आपकों बता दें कि लोकप्रिय डिजाइनर ब्रांड के विरोध में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के साथ-साथ सत्तारूढ़ भाजपा के नेताओं ने विरोध जताया था। वहीं एमपी के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने दतिया में आयोजित एक प्रेस कॉंफ्रेंस में इस विज्ञापन का विरोध करते हुए 24 घंटे में वापस लेने की चेतावनी दी थी। 

आपकों बता दें कि इस विज्ञापन में दिखाया गया था कि एक महिला को कम गर्दन वाली पोशाक पहने और एक पुरुष के साथ अकेले और अंतरंग स्थिति में खड़ी थी, इस विज्ञापन के विरोध में सोशल मीडिया पर लोगों ने तीखी प्रतिक्रिया दी थी। 

डॉ. मिश्रा ने 24 घंटे का दिया था अल्टीमेटम

इस विज्ञापन को लेकर मध्यप्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने विरोध जताया था,  उन्होंने कहा है कि यह आपत्तिजनक है। इस विज्ञापन को देखकर मेरा मन बहुत आहत है। मैं व्यक्तिगत रूप से सब्यसाजी को 24 घंटे का अल्टीमेटम देता हूं। '

अगर वह मंगलसूत्र का विज्ञापन नहीं हटाते हैं, तो उनके खिलाफ केस दर्ज होगा। उनके खिलाफ कार्रवाई भी होगी। साथ ही अलग से पुलिस भी भेजी जाएगी। अगर उनमें हिम्मत तो दूसरे धर्म के खिलाफ करें। 

सब्यसाची ने इंस्टाग्राम पर दी जानकारी

सब्यसाची ने इंस्टाग्राम पर लिखा,‘धरोहर और संस्कृति पर सतत चर्चा की पृष्ठभूमि में मंगलसूत्र विज्ञापन का मकसद समावेशिता और सशक्तीकरण पर बातचीत करना था।

इस अभियान का मकसद उत्सव मनाना था और हमें इस बात का गहरा दुख है कि इससे हमारे समाज के एक वर्ग को कष्ट पहुंचा है। इसलिए हमने इस विज्ञापन अभियान को वापस लेने का निर्णय लिया हैं।’

आपकों बता दें कि पिछले हफ्ते एफएमसीजी प्रमुख और वेलनेस फर्म डाबर इंडिया ने करवा चौथ के त्योहार पर अपना विज्ञापन वापस ले लिया था, जिसमें एक समलैंगिक जोड़े को अपने फेम क्रीम ब्लीच के विज्ञापन अभियान में जश्न मनाते हुए दिखाया गया था और बिना शर्त माफी जारी की थी।

इसे भी पढ़ें ....


संबंधित खबरें