कानपुर: सचल दल ने पकड़ी 2 करोड़ की चांदी, कार में मिले 3.50 क्विंटल बिस्किट और अन्य गहने

टीम भारत दीप |

माल की जांच की गई तो 3.50 क्विंटल निकली जो करीब 2 करोड़ रुपये से अधिक की आंकी गई है।
माल की जांच की गई तो 3.50 क्विंटल निकली जो करीब 2 करोड़ रुपये से अधिक की आंकी गई है।

शुक्रवार को एडिशनल कमिश्नर ग्रेड वन पीके सिंह के निर्देशानुसार सचल दल पंचम इकाई के असिस्टेंट कमिश्नर दीपक जायसवाल और बारहवीं इकाई के असिस्टेंट कमिश्नर सुबोध वर्मा ने कानपुर देहात के बाराजोड़ हाईवे पर जांच के दौरान इटावा की तरफ जा रही लग्जरी कार को रोका।

कानपुर। सरकार को सही टैक्स न चुकाकर व्यापार करने वालों पर विभिन्न एजेंजिसयों की हमेशा नजर बनी रहती है। इसी क्रम में कानपुर में जीएसटी विभाग के सचल दल ने बाराजोड़ के पास एक लग्जरी कार से 3.50 क्विंटल चांदी पकड़ी।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार व्यापारी बिना बिल के ओड़िसा से आगरा चांदी के बिस्किट और कुछ गहने ले जा रहा था। जांच के दौरान वह एक भी बिल नहीं दिखा पाया। गाड़ी समेत माल को टीम ने अपने कब्जे में ले लिया है। मामले की विस्तार से जांच के बाद आगे कार्रवाई की जाएगी।

शुक्रवार को एडिशनल कमिश्नर ग्रेड वन पीके सिंह के निर्देशानुसार सचल दल पंचम इकाई के असिस्टेंट कमिश्नर दीपक जायसवाल और बारहवीं इकाई के असिस्टेंट कमिश्नर सुबोध वर्मा ने कानपुर देहात के बाराजोड़ हाईवे पर जांच के दौरान इटावा की तरफ जा रही लग्जरी कार को रोका।

जब कार की चेकिंग की गई तो बोरियों में भरे चांदी के बिस्किट और एक बैग में चांदी के गहने मिले। दल को व्यापारी द्वारा इतनी बड़ी खेप बिना बिल के ले जाने की जानकारी मिली थी। 

अधिकारियों ने व्यापारी से जब माल के बिल मांगे गए तो वह नहीं दिखा पाया। पूछताछ में बताया कि माल ओडिसा से आगरा ले जाया जा रहा था। गाड़ी समेत व्यापारी को जीएसटी कार्यालय ले आया गया है। माल की जांच की गई तो 3.50 क्विंटल निकली जो करीब 2 करोड़ रुपये से अधिक की आंकी गई है। जांच के बाद टैक्स वसूला जाएगा।

इसे भी पढ़ें ....


संबंधित खबरें