घाटी में 24 घंटे में पांच आतंकियों को सुरक्षा बलों ने सुलाई मौत की नींद

टीम भारत दीप |

इससे पहले बुधवार को मोस्ट वांटेड आतंकी को मार गिराया गया था।
इससे पहले बुधवार को मोस्ट वांटेड आतंकी को मार गिराया गया था।

पहला एनकाउंटर कुलगाम के जोदार इलाके में हुआ। सुरक्षा बलों के सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में दो आतंकी ढेर कर दिए गए। मारे गए आतंकी लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े हुए थे।

श्रीनगर। सेना के जवान लगातार आतंकियों पर निगाह बनाए हुए है। जहां भी आंतकियों के होने की जानकारी मिलते है, जवान उन्हें पहले मुख्यधारा में लौटने  का निवेदन करते है। जब आतंकी हथियार डालने को तैयार नही होते है तो उन्हे मार गिराते है।

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों ने बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम कर दिया है।  कुलगाम और पुलवामा में बुधवार को मुठभेड़ हुई।इस मुठभेड़ में चार आतंकियों को मार गिराया गया। इससे पहले मंगलवार शाम कुपवाड़ा जिले के गांदर्स इलाके का हिजबुल मुजाहिद्दीन का कमांडर मेहराजुद्दीन हलवाई उर्फ उबैद मारा गया था।

इस प्रकार 24 घंटों में घाटी में कुल 5 आतंकियों को मार गिराया गया। आईजीपी कश्मीर विजय कुमार ने गुरुवार सुबह यह जानकारी मीडिया को दी। मालूम हो कि सरकार घाटी में चुनाव कराने की तैयारी कर रही है। ऐसे में आतंकी खलल न डाले इसलिए सघन अभियान चलाकर आतंकियों को ठिकाने लगाया जा रहा है। 

पहला एनकाउंटर कुलगाम के जोदार इलाके में हुआ। सुरक्षा बलों के सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में दो आतंकी ढेर कर दिए गए। मारे गए आतंकी लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े हुए थे। 

दूसरा एनकाउंटर पुलवामा के पुचल इलाके में हुआ। आतंकियों के छिपे होने की सूचना पर सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन चलाया। इस दौरान हुए एनकाउंटर में भी दो आंतकी मारे गए। दोनों की पहचान फिलहाल नहीं हो सकी है।

सूत्रों के मुताबिक, इलाके में दो और आतंकियों के छिपे होने की संभावना है। सर्च ऑपरेशन अभी जारी है। इससे पहले बुधवार को मोस्ट वांटेड आतंकी को मार गिराया गया था। 

 इसे भी पढ़ें...


संबंधित खबरें