शिवसेना सांसद बोले- चुनाव पर ध्यान लगाएं अखिलेश, अहंकार सबको डूबोता है

टीम भारत दीप |

राजनीतिक दलों की इस मांग पर आज चुनाव आयोग फैसला करेगा।
राजनीतिक दलों की इस मांग पर आज चुनाव आयोग फैसला करेगा।

बढ़ते हुए कोरोना वायरस को देखते हुए पंजाब के प्रमुख राजनीतिक दलों ने 14 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव की तिथि बदलने की मांग की है। मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी, भाजपा और बसपा ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर कहा, '16 फरवरी को संत रविदास जयंती है।

नई दिल्ली। अपने बयानों से सुर्खियों में रहने वाले शिवसेना नेता सांसद संजय राउत ने अखिलेश यादव और योगी आदित्यनाथ को लेकर बड़ा बयान दिया है। संजय राउत ने कहा ​कि यूपी में टक्कर और चक्कर राजनीति में बहुत महत्वपूर्ण है योगी गोरखपुर से लड़े या अयोध्या से लड़ें। ये उनका अधिकार है।

देश में जो अराजकता है, गंगा में लाशों को बहते देखा गया, इससे जिंदा लोग तो उन्हें वोट नहीं देंगे। अखिलेश यादव को पूरा ध्यान चुनाव पर लगाना चाहिए। अखिलेश यादव को भी सबको साथ लेकर ये लड़ाई लड़नी होगी। अहंकार सबको डूबाता है। लोग बहुत बड़ी अपेक्षा के साथ अखिलेश को देख रहे हैं। 

पंजाब में चुनाव टालने की अपील

बढ़ते हुए कोरोना वायरस को देखते हुए पंजाब के प्रमुख राजनीतिक दलों ने 14 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव की तिथि बदलने की मांग की है। मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी, भाजपा और बसपा ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर कहा, '16 फरवरी को संत रविदास जयंती है।

पंजाब के लाखों श्रद्धालु पूजा करने के लिए वाराणसी जाएंगे। ऐसी स्थिति में वह वोट नहीं डाल सकेंगे। इसलिए चुनाव की कोई और तिथि घोषित कर दी जाए।' राजनीतिक दलों की इस मांग पर आज चुनाव आयोग फैसला करेगा।

इसे भी पढ़ें...


संबंधित खबरें