बहन ने कुत्तों के लिए रोटियां बनाने से किया इन्कार तो भाई ने ले ली जान

टीम भारत दीप |

आशीष ने पिस्टल से बहन पारुल को पहले सिर में और दूसरी सीने में गोली मार दी।
आशीष ने पिस्टल से बहन पारुल को पहले सिर में और दूसरी सीने में गोली मार दी।

बहन को मौत की नींद सुलाने के बाद आरोपित भाई खुद ही पुलिस को सूचना दी और आत्मसमर्पण कर दिया। इस वारदात के बाद हर कोई स्तब्ध रह गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है।

मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक भाई ने अपनी बहन को इसलिए मौत के घाट उतार दिया क्योंकि उसने कुत्तों के लिए रोटियां बनाने के से इन्कार कर दिया।

जानकारी के अनुसार के मेरठ के गंगानगर स्थित कैलाश वाटिका में एक भाई ने अपनी बहन के रोटी बनाने के से इन्कार करने पर इतना आग बबूला हो गया कि उसने बहन के सीने में गोलिया दाग दी, इससे बहन की मौके पर ही मौत हो गई।

बहन को मौत की नींद सुलाने के बाद आरोपित भाई खुद ही पुलिस को सूचना दी और आत्मसमर्पण कर दिया। इस वारदात के बाद हर कोई स्तब्ध रह गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है।

यह वारदात गंगासागर के पास कैलाश वाटिका में देर शाम को हुई। कैलाश वाटिका में आशीष कंस्ट्रक्शन के साथ-साथ प्रॉपर्टी डीलर का भी काम करता है। आशीष को कुत्ते पालने का शौक है।

पुलिस के अनुसार आशीष ने बहन पारुल से कुत्तों की रोटी बनाने के लिए कहा, जिस पर पारुल ने इन्कार कर दिया, इस बात पर भाई-बहन में विवाद हो गया। विवाद इतना बढ गया कि भाई ने बहन को मौत की नींद सुला दी।

आरोप है कि इसी विवाद के चलते आशीष ने पिस्टल से बहन पारुल को पहले सिर में और दूसरी सीने में गोली मार दी। पारुल की मौके पर ही मौत हो गई। गोली की आवाज सुनकर पारुल की मां व आसपास के लोग दौड़कर पहुंचे।

जहां पारुल का शव जमीन पर पड़ा था। आशीष ने पुलिस को फोन करके वारदात की जानकारी दी।सूचना पर थाना गंगानगर और भावनपुर पुलिस मौके पर पहुंची और आशीष को गिरफ्तार कर लिया।

एसपी देहात केशव कुमार ने बताया कि पारुल का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हत्यारोपी भाई को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने बताया कि कुत्तों का खाना न बनाने पर बहन की हत्या की है, दूसरे बिंदु पर भी जांच हो रही है। वहीं अकारण बहन की भाई द्वारा जान लेने की सभी लोग निन्दा कर रहे है। 
 


संबंधित खबरें