सपा नेता ने पीएम मोदी के किए वादे का पोस्टर लगवाए , बैनर में लिखा याद है न वादा
अपडेट हुआ है:

आईपी सिंह ने पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी के साथ कथित रूप से हुई धक्का-मुक्की का जिम्मेदार भी पीएम मोदी और गृहमंत्री को बताते हुए आईपी सिंह ने ममता बनर्जी की अस्पताल में भर्ती तस्वीर के साथ लिखा है दो गुजराती ठगों ने पूरे देश का अमन चयन छीन लिया है, दीदी आप बंगाल की शेरनी हैं।
लखनऊ । पुराने भाजपाई और इस समय सपाई आजमगढ़ निवासी आईपी सिंह ने बुधवार की रात लखनऊ के कई इलाकों में पीएम मोदी का एक पुराना चुनाव प्रचार का बैनर लगवाकर उन पर तंज कसा है।
बैनर में लिखा है कि बहुत हुई पेट्रोल -डीजल की मार, अबकी बार भाजपा सरकार, इस स्लोगन वाले बैनर को लगाकर आईपी सिंह एक तरह से भाजपा का विरोध कर रहे हैं।
सोशल मीडिया पर भी दर्ज कराया है अपना विरोध
आईपी सिंह ने सिर्फ बैनर पोस्टर ही नही लगाया है बल्कि सोशल मीडिया पर भी अपना विरोध दर्ज कराया है। उन्होंने लिखा है कि जो सिर्फ करे झूठे प्रचार, उखाड़ फेंको ऐसी सरकार भाजपा अपना ही महान विज्ञापन भूल न जाए इसलिए मैंने फिर से वो विज्ञापन लखनऊ शहर के चारों ओर लगवा दिए हैं।
मेरा आप सभी से आग्रह है की आप देश भर में इन होर्डिंग्स को लगवाए और प्रधानमंत्री को उनके वादे याद दिलाएं। पेट्रोल100 नॉट आउट। इस तरह के विज्ञापन लोहिया पथ और उसके आसपास देखे गए हैं।
पुलिस ने हटाये बैनर पोस्टर
देर रात जैसे ही पुलिस को इसकी सूचना मिली। वह सक्रिय हो गईं और हजरतगंज से लेकर लोहिया पथ के रास्ते पर जो भी बैनर पोस्टर लगाए गए थे उन्हें हटा दिया गया है।आजमगढ़ निवासी आईपी सिंह 2019 से पहले भाजपा में ही थे।
सीएम योगी और केंद्र सरकार की लगातार आलोचना भी किया करते थे। 2019 लोकसभा चुनावों में उन्होंने अखिलेश यादव की आजमगढ़ की चुनावी उम्मीदवारी की सराहना करते हुए अपना घर देने की पेशकश की थी। इसके बाद उन्हें पार्टी से हटा दिया गया था और उन्होंने सपा जॉइन कर ली थी।
ट्वीट पर रहते है सक्रिय
सपा नेता आईपी सिंह इन दिनों सोशल मीडिया पर सक्रिय रहते है। पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी के साथ कथित रूप से हुई धक्का-मुक्की का जिम्मेदार भी पीएम मोदी और गृहमंत्री को बताते हुए आईपी सिंह ने ममता बनर्जी की अस्पताल में भर्ती तस्वीर के साथ लिखा है दो गुजराती ठगों ने पूरे देश का अमन चयन छीन लिया है,
दीदी आप बंगाल की शेरनी हैं। आईपी सिंह के ट्वीट से यह स्पष्ट है कि उनके मन में भाजपा नेताओं के प्रति कितनी कड़वाहट है।
इसके अलावा आईपी सिंह अपने वाल पर लिखते है कि भाजपा अपना ही महान विज्ञापन भूल न जाए इसलिए मैंने फिर से वो विज्ञापन लखनऊ शहर के चारों ओर लगवा दिए हैं। मेरा आप सभी से आग्रह है की आप देश भर में इन होल्डिंग्स को लगवाएं और प्रधानमंत्री को उनके वादे याद दिलाएं।