दबिश देने जा रही पुलिस की गाड़ी का एक्सीडेंट, चौकी इंचार्ज की मौत, साथी पुलिसकर्मी घायल
वहीं दरोगा की मौत की सूचना मिलने पर घर वालों में कोहराम मच गया है। पुलिस टीम एक मामले में दबिश देने के लिए झांसी जा रही थी।
झांसी। उत्तर प्रदेश के झांसी में शनिवार को एक सड़क हादसे में कानपुर में तैनात दरोगा की मौत हो गई। जबकि पुलिस वाहन में सवार तीन पुलिसकर्मियों समेत पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और मृतक का शव बाहर निकाला गया। जबकि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं दरोगा की मौत की सूचना मिलने पर घर वालों में कोहराम मच गया है। पुलिस टीम एक मामले में दबिश देने के लिए झांसी जा रही थी।
जानकारी के मुताबिक शनिवार सुबह कानपुर की चमनगंज की चकिया चौकी की पुलिस एक मामले में दबिश देने के लिए झांसी के लिए रवाना हुई। वाहन में चकिया चौकी प्रभारी मंसूर अहमद, शिव गोदावरी चौकी प्रभारी मनोज पाटिल, कांस्टेबल प्रबल प्रताप, अंकुर भदौरिया समेत अफ्फान व आशीष कानपुर से कार में सवार होकर झांसी दबिश आ रहे थे।
झांसी पहुंचने से पहले ही झांसी-कानपुर राजमार्ग पर मोठ थाने के पास अचानक गाड़ी बेकाबू हो गई। चालक इससे पहले कुछ समझ पाता कि वाहन रोड किनारे पलट गया। इसके चलते वाहन में सवार जिसमें दबकर मौके पर ही शिव गोदावरी चौकी प्रभारी मनोज पाटिल की मौत हो गई। सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। इसकी सूचना मिलने पर मृतक के घर में कोहराम मच गया।