15 अगस्त से एक दिन पहले आई पिता की मौत की खबर, इंस्पेक्टर बेटी ने पहले निभाया ये कर्तव्य

टीम भारत दीप |

एन माहेश्वरी हर साल परेड का नेतृत्व करती आ रही हैं। फोटो- दीना मुरासू
एन माहेश्वरी हर साल परेड का नेतृत्व करती आ रही हैं। फोटो- दीना मुरासू

विभाग में अन्य लोगों को 13 घंटे के बाद इसकी जानकारी हो सकी। उनके साहस और समर्पण को देख सभी अधिकारी व साथी पुलिसकर्मी अचंभित रह गए।

तिरुनेलवेली (तमिलनाडु)। तमिलनाडु के तिरुनेलवेली जिले में तैनात एक महिला इंस्पेक्टर को स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पहले अपने पिता की मौत का समाचार मिला। बेटी ने देश सेवा को व्यक्तिगत दुःख से आगे रखते हुए बिना किसी को बताए स्वतंत्रता दिवस की परेड में हिस्सा लिया। इसके बाद वे अपने पिता के अंतिम संस्कार में शामिल होने गईं। 

बता दें कि तमिलनाडु पुलिस में इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत एन माहेश्वरी हर साल 15 अगस्त पर होने वाली पुलिस का परेड का नेतृत्व करती आ रही हैं। इस बार जब वे शुक्रवार को रिहर्सल से लौंटीं तो उनको समाचार मिला कि बीमारी के कारण उनके पिता का निधन हो गया है। 

एन माहेश्वरी ने अपने साथियों में से किसी को भी इसकी भनक नहीं लगने दी। उन्होंने पहले की तरह ही स्वतंत्रता दिवस की परेड का नेत्त्व किया और जिला कलेक्टर व एसएसपी को गार्ड आॅफ आॅनर दिया। कार्यक्रम के बाद एन माहेश्वरी और उनके पति बालामुरूगन चुपचाप परेड स्थल से चले गए। 

 

विभाग में अन्य लोगों को 13 घंटे के बाद इसकी जानकारी हो सकी। उनके साहस और समर्पण को देख सभी अधिकारी व साथी पुलिसकर्मी अचंभित रह गए। 

एन माहेश्वरी के पिता नारायण स्वामी तमिलनाडु के डिंडिगुली जिले में वडामदुरई के रहने वाले थे। यह स्थान तिरुनेलवेली से करीब 150 किमी दूर है। तमिलनाडु के उपमुख्यमंत्री ओ पनीरसेल्वम ने महिला इंस्पेक्टर की सराहना करते हुए उनके पिता के निधन पर शोक व्यक्त किया है। 


संबंधित खबरें