यूपी लोकभवन के सामने आत्मदाह करने पहुंचा परिवार, कहा दबंग धमकाते हैं, पुलिस सुनती नहीं

परिवार ने 10 और 12 साल के बच्चों सहित खुद पर मिट्टी का तेल डाल लिया और आग लगाने की कोशिश की, पर पुलिस की मुस्तैदी से हादसा होते-होते बच गया।
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के हजरतगंज इलाके में स्थित लोकभवन के सामने एक परिवार ने आत्मदाह का प्रयास किया। परिवार ने 10 और 12 साल के बच्चों सहित खुद पर मिट्टी का तेल डाल लिया और आग लगाने की कोशिश की, पर पुलिस की मुस्तैदी से हादसा होते-होते बच गया।
हजरतगंज पुलिस ने परिवार को हिरासत में ले लिया है। परिवार वालों ने बताया कि पुलिस दुकान के विवाद में उनकी सुनवाई नहीं कर रही है। दबंग उन्हें परेशान कर रहे हैं लेकिन पुलिस की तरफ से कोई सुनवाई नहीं हो रही है। आत्मदाह करने वालों में सलीम और अजीज नाम के दो 10 और 12 साल के बच्चे भी थे।
परिवार बाराबंकी का रहने वाला है और प्रशासन से न्याय की मांग कर रहा है। अभी कुछ रोज पूर्व ही विधानसभा के पास एक महिला ने अपने ऊपर तेल डाल कर आग लगा ली थी। बुरी तरह आग में झुलसी महिला को आनन-फानन में पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया जहां बाद में उसकी मौत हो गयी थी।