यूपी: कौशांबी में स्कॉर्पियो पर पलटा ट्रक, दूल्हे की बहन, चाची-मामी समेत आठ की मौत

टीम भारत दीप |
अपडेट हुआ है:

स्‍कार्पियाे में कुल 10 लोग सवार थे। मृतकों में तीन परिवार की छह महिलाएं व दो बच्चे हैं।
स्‍कार्पियाे में कुल 10 लोग सवार थे। मृतकों में तीन परिवार की छह महिलाएं व दो बच्चे हैं।

उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में मंगलवार की रात करीब तीन बजे बड़ा सड़क हादसा हो गया। यहां शादी की रस्म के बाद घर लौट रही गाड़ी में सवार आठ लोगों की मौत हो गई। प्रयागराज के कोतवाली इलाके के देवीगंज चौराहे पर खड़ी स्कार्पियो के ऊपर (डस्ट) बालू लदा ट्रक पलट गया। इससे स्‍कार्पियो में सवार लोग दब गए।

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में मंगलवार की रात करीब तीन बजे बड़ा सड़क हादसा हो गया। यहां शादी की रस्म के बाद घर लौट रही गाड़ी में सवार आठ लोगों की मौत हो गई।

मालूम हो कि हादसे की शिकार हुई स्कार्पियों में दूल्हे की बहन, चाची-मामी समेत कुल दस लोग बैठे थे, सभी लोग शादी की रस्म पूरी होने के बाद घर लौट रही थी।
 प्रयागराज के कोतवाली इलाके के देवीगंज चौराहे पर खड़ी स्कार्पियो के ऊपर (डस्ट) बालू लदा ट्रक पलट गया। इससे स्‍कार्पियो में सवार लोग दब गए। इस दिल दहलाने वाले हादसे में स्‍कार्पियो के चालक समेत आठ लोगों की मौत हो गई।

हादसे के दौरार दो लड़कियों ने गाड़ी से कूद कर अपनी जान बचाई। स्‍कार्पियाे में कुल 10 लोग सवार थे। मृतकों में तीन परिवार की छह महिलाएं व दो बच्चे हैं। कोखराज थाना क्षेत्र के शहजादपुर से बरात मंगलवार को शहजातपुर आई थी।

पंकज गुप्ता पुत्र मोहनलाल गुप्ता  की शादी थी। विवाह समारोह देवीगंज के माहेश्वरी गार्डेन में संपन्‍न हुआ। बुधवार की देर रात करीब तीन बजे बरात में शामिल लोग एक स्‍कार्पियो में सवार होकर वापस लौट रहे थे।

स्‍कार्पियो में 10 लोग सवार थे। इनमें तीन परिवार की छह महिलाएं और दो बच्‍चे भी शामिल थे। कड़ाधाम कोतवाली इलाके के देवीगंज चौराहे के पास स्‍कार्पियाे रुकी थी।

इसी दौरान जा रहा एक बालू लदा ट्रक अनियंत्रित हो गया और खड़ी स्‍कार्पियाे पर पलट गया।क्रेन से ट्रक को हटाया गया: ट्रक के नीचे दबने से स्‍कार्पियो सवारों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोगों की नींद खुली।

मौके पर पहुंचे लोगों ने बचाव कार्य शुरू किया।तब तक सूचना पाकर संबंधित थाने की पुलिस भी पहुंच गई। क्रेन बुलवाकर स्‍कार्पियो के ऊपर से ट्रक हो हटाया गया।

इसके बाद स्‍कार्पियाे सवार लोगों को बाहर निकालने का प्रयास शुरू हुआ।डीएम व एसपी पहुंचे:स्‍कार्पियो में फंसे लोगों को किसी प्रकार बाहर निकाला गया। इस दौरान आठ लोगों की मौत हो चुकी थी।

उधर हादसे के दौरान खतरा देखकर स्‍कार्पियो में सवार दो लड़कियों ने कूदकर अपनी जान बचा ली।कुछ ही देर में वहां कई थानों की फोर्स के साथ डीएम और एसपी के साथ अन्‍य अधिकारी भी पहुंचे।

इनकी हुई मौत: इस दिल दहला देने वाले हादसे में शशि गुप्ता 35 पति रमेश गुप्ता, निवासी रामानंद नगर अल्लापुर प्रयागराज,ओम गुप्ता 10 वर्ष पुत्र रमेश गुप्ता, निवासी रामानंद नगर अल्लापुर प्रयागराज, प्रकाशनी 50 वर्षगुप्ता पति रमेश गुप्ता,रिचा गुप्ता 28 वर्ष पुत्री बसंत लाल, पूनम देवी 40 वर्ष पति हनुमान प्रसाद, निवासी शहजादपुर कौशांबी, स्नेहा गुप्ता 15 पुत्री हनुमान प्रसाद, निवासी शाहजहांपुर कौशांबी,सोमा तिवारी 16 पुत्री इंद्रनारायण, निवासी शाहजहांपुर,शिवराज 24 पुत्र हरिनारायण बालक निवासी मऊ कोखराज (स्‍कार्पियो चालक) की मौत हो गई।

वहीं इस हादसे में खुशी पुत्री हनुमान प्रसाद 16 वर्ष और श्वेता पुत्री रमेश अग्रहरि 13 की जान बच गई।  बारात से लौट रहे आठ लोगों की मौत की खबर से उनके घरों में मातम पसर गया। वहीं विदाई की तैयारी रोककर दूल्हा और दुल्हन पक्ष के लोग घटनास्थल की दौड़े। वहीं स्थानी पुलिस ने शव को निकालकर पीएम के लिए डेड हाउस भिजवाया और दोनों घायल किशोरियों को अस्पताल में इलाज के लिए लेकर पहुंचे।   

 


संबंधित खबरें