यूपी बोर्ड ने 10वीं और 12वीं के परीक्षा फार्म भरने को दी और मोहलत, ये है वजह

टीम भारत दीप |

परीक्षा शुल्क अब 16 अक्टूबर तक जमा कर सकते हैं।
परीक्षा शुल्क अब 16 अक्टूबर तक जमा कर सकते हैं।

प्रधानाचार्यों को निर्देश दिया गया है कि ट्रेजरी में जमा किए परीक्षा शुल्क की सूचना तथा छात्र-छात्राओं के शैक्षिक विवरण को बोर्ड की वेबसाइट पर 16 अक्टूबर तक अपलोड कर दें।

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 2021 के लिए आवेदन की तिथि बढ़ा दी है। तारीख को बढ़ाकर 16 अक्टूबर कर दिया गया है। इस संबंध में यूपी बोर्ड सचिव दिव्यकांत शुक्ल कहा कि प्रधानाचार्य दसवीं और बारहवीं के संस्थागत एवं व्यक्तिगत परीक्षार्थियों के परीक्षा शुल्क अब 16 अक्टूबर तक जमा कर सकते हैं। 

प्रधानाचार्यों को निर्देश दिया गया है कि ट्रेजरी में जमा किए परीक्षा शुल्क की सूचना तथा छात्र-छात्राओं के शैक्षिक विवरण को बोर्ड की वेबसाइट पर 16 अक्टूबर तक अपलोड कर दें। 

यूपी बोर्ड सचिव की ओर से कहा गया है कि ऑनलाइन अपलोड किए गए छात्रों के विवरण में 17 से 25 अक्टूबर के बीच जांच के बाद संशोधित किया जा सकता है। हालांकि, आवेदन में सिर्फ संशोधन ही किया जाएगा कोई नई जानकारी इसमें नहीं जोड़ी जा सकेगी। 

प्रधानाचार्यों को ये निर्देश दिए गए हैं कि आगामी 30 अक्टूबर तक पंजीकृत छात्रों की फोटोयुक्त नामावली और ट्रेजरी में जमा शुल्क की एक प्रति यूपी बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालय भेजने के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में जमा कर दें। 

यूपी बोर्ड हाईस्कूल, इंटरमीडिएट परीक्षा 2021 में परीक्षार्थियों की संख्या कम होने के बाद से उम्मीद थी कि शासन के निर्देश पर एक बार आवेदन की तिथि बढ़ सकती है।

हाईस्कूल, इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए आवेदन की तिथि बढ़ने के बाद अब एक बार फिर से नौवीं एवं ग्यारहवीं के अग्रिम पंजीकरण की तिथि भी बढ़ने की पूरी संभावना है। हालांकि, इसके बारे में अभी तक कोई दिशा-निर्देश नहीं जारी किया गया है। इस बार नौवीं-ग्यारहवीं में छात्रों की संख्या में चार लाख की कमी आई है, ऐसे में उम्मीद है कि तिथि बढ़ाए जाने के बाद यह गैप कम होगा।


संबंधित खबरें