यूपी बोर्डः हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 24 अप्रैल से, ये है पूरा परीक्षा कार्यक्रम

टीम भारत दीप |

परीक्षा में कुल 56 लाख से ज्यादा छात्र शामिल होंगे।
परीक्षा में कुल 56 लाख से ज्यादा छात्र शामिल होंगे।

परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 24 अप्रैल से शुरू होकर 12 मई तक चलेंगी। हाईस्कूल के सभी एग्जाम 12 दिन में हो जाएंगे। जो 10 मई तक चलेंगे। वहीँ इंटरमीडिएट की परीक्षा 15 दिनों में संपन्न हो जाएंगी। जो 12 मई तक चलेंगी।

लखनऊ। यूपी बोर्ड की परीक्षाओं का ऐलान कर दिया गया है। दरअसल उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) द्वारा बुधवार को 2021 की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा का कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 24 अप्रैल से शुरू होकर 12 मई तक चलेंगी। हाईस्कूल के सभी एग्जाम 12 दिन में हो जाएंगे। जो 10 मई तक चलेंगे।

वहीँ इंटरमीडिएट की परीक्षा 15 दिनों में संपन्न हो जाएंगी। जो 12 मई तक चलेंगी। बताया गया कि इस परीक्षा में कुल 56 लाख से ज्यादा छात्र शामिल होंगे। इस बाबत उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने बुधवार को वर्ष 2021 की यूपी बोर्ड परीक्षा का टाइम टेबल घोषित कर कि है। बताया गया कि हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा एक साथ 24 अप्रैल को शुरू होंगी।

ये परीक्षाएं 15 कार्य दिवसों में पूरी कराकर 12 मई को समाप्त हो जाएंगी। परीक्षा में कुल 56,03,813 विद्यार्थी शामिल होंगे। इसमें हाइस्कूल के 29,94,312 और इंटरमीडिएट के 26,09,501 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे। दोनों परीक्षाओं में कुल 31,47,793 बालक और 24,56,020 बालिकाएं पंजीकृत हैं। वहीं उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा कि परीक्षा की तारीखों का ऐलान समय से कर दिया गया है।

छात्र-छात्राओं को परीक्षा की तैयारी के लिए इससे काफी समय मिल जाएगा। उनके मुताबिक छात्र-छात्राओं को संदेश दिया कि परीक्षा को एक पर्व मानते हुए पूरे मनोयोग और उत्साह के साथ इसमें शामिल हों। उनके मुताबिक हाईस्कूल की बोर्ड परीक्षा 12 कार्य दिवसों में पूरी होकर दिनांक 10 मई को समाप्त होगी।

इसी प्रकार इंरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा 15 दिवसों में सम्पन्न होकर दिनांक 12 मई 2021 को संपन्न होंगी। बताया गया कि विगत वर्ष 2020 में भी हाईस्कूल की बोर्ड परीक्षा 12 कार्य दिवसों में तथा इंटरमीडिएट की परीक्षा 15 कार्य दिवसों में सम्पन्न कराई गई थी।

ये है परीक्षा कार्यक्रम
बताया गया कि परीक्षाएं दो पालियों में आयोजित की जा रही हैं। इनमें सुबह आठ बजे से 11.15 बजे तक और दोपहर की पाली में दोपहर 2 बजे से शाम 5.15 बजे तक परीक्षाएं आयोजित होंगी। तय कार्यक्रम के अनुसार 24 अप्रैल को हिंदी, 28 अप्रैल को बहीखाता तथा लेखाशास्त्र, 28 अप्रैल को भूगोल, 28 अप्रैल को व्यापारिक संगठन और पत्र व्यवहार वाणिज्य के लिए,

28 अप्रैल को गृह विज्ञान, 29 अप्रैल को अर्थशास्त्र तथा वाणिज्य भूगोल, 30 अप्रैल को कंप्यूटर, 1 मई 2021 को अंगे्रजी, 4 मई को रसायन विज्ञान और इतिहास, 6 मई को जीव विज्ञान और गणित, 10 मई को गणित और प्रारंभिक सांख्यकी, समाजशास्त्र, 11 मई को संस्कृत,12 मई को नागरिक शास्त्र की परीक्षाएं संपन्न होगी।
 


संबंधित खबरें