यूपी:इन और छह जिलों में 600 से कम हुए कोरोना केस, कोरोना कर्फ्यू में मिली ढील

टीम भारत दीप |

योगी सरकार ने कोरोना के 600 केसों को पैमाना बनाया है।
योगी सरकार ने कोरोना के 600 केसों को पैमाना बनाया है।

यूपी के बिजनौर, मुरादाबाद, देवरिया, बागपथ, प्रयागराज और सोनभद्र जिले में आज 600 से कम कोरोना के एक्टिव मामले सामने आए। जिसके बाद इन जिलों में ढ़ील दी गई। वहीं अब भी यूपी की राजधानी लखनऊ समेत 14 जिलों ऐसे हैं जहां लॉकडाउन की पाबंदियां जारी है। यहां के लोगों को भी राहत मिलने का इंतजार हैं।

लखनऊ। यूपी में सोमवार को छह और जिलों में लॉकडाउन में ढील देने का फैसला लिया गया है। यह फैसला यहां संक्रमण के 600 से कम केस होने के बाद लिया गया है। दरअसल यूपी में योगी सरकार ने कोरोना के 600 केसों को पैमाना बनाया है। बताया गया कि यूपी के जिन जिलों में 600 से अधिक कोरोना संक्रमण के मामले होंगे उन जिलों में सख्ती बरती जाएगी।

वहीं ऐसे जिले जहां 600 से कम कोरोना संक्रमण के केस होंगे वहां ढ़ील दी जाएगी। बताया गया कि ऐसे में यदि किसी जिले में यह आंकड़ा नीचे जाकर फिर 600 से अधिक होंगे तो वहां ढ़ील खत्म कर दी जाएगी। और दोबारा से वहां सख्ती बरती जाएगी। बताया गया कि इसी प्रकार यदि किसी जिले में कोरोना संक्रमण के मामले 600 से ज्यादा हैं।

फिर यह आंकड़ा इसके नीचे आता है तो वहां लॉकडाउन के नियमों में राहत दी जाएगी। बताते चले कि इस बीच कोरोना की दूसरी लहर का कहर थोड़ा कम हुआ है। यहां अब कोरोना संक्रमण के नए मामलों में लगातार कमी दर्ज की जा रही है। बताया गया कि यहां  6 और जिलों में कोरोना के एक्टिव मामले 600 से कम हो गए।

इसके बाद इन जिलों को कोरोना कर्फ्यू से मुक्त कर राहत देने का निर्णय लिया गया है। 

इन छह जिलों को मिली राहत
यूपी के बिजनौर, मुरादाबाद, देवरिया, बागपथ, प्रयागराज और सोनभद्र जिले में आज 600 से कम कोरोना के एक्टिव मामले सामने आए। जिसके बाद इन जिलों में ढ़ील दी गई। वहीं अब भी यूपी की राजधानी लखनऊ समेत 14 जिलों ऐसे हैं जहां लॉकडाउन की पाबंदियां जारी है। यहां के लोगों को भी राहत मिलने का इंतजार हैं।


संबंधित खबरें