यूपी पंचायत चुनाव: हरदोई में बिना चुनाव लड़े ही यूं हार गए कई दिग्गज

टीम भारत दीप |

आरक्षण की स्थिति जानने के लिए प्रत्याशी व दावेदार सुबह से ही बेताब रहे।
आरक्षण की स्थिति जानने के लिए प्रत्याशी व दावेदार सुबह से ही बेताब रहे।

पंचायत चुनाव के लिए जिले के 72 जिला पंचायत सदस्य, 19 ब्लाक प्रमुख व 1306 ग्राम प्रधान, 1810 क्षेत्र पंचायत सदस्य (बीडीसी पद) व 16789 ग्राम पंचायत सदस्य पद के आरक्षण की अनन्तिम सूची जारी होने के बाद से कईयों को बड़ा झटका लगा है।

हरदोई। यूपी में पंचायत चुनाव को लेकर बने माहौल के बीच कई ग्राम प्रधान तो चुनाव लड़े बिना ही पराजित हो गए। जिसे लेकर उनमें काफी मायूसी है।

दरअसल त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए जिले के 72 जिला पंचायत सदस्य, 19 ब्लाक प्रमुख व 1306 ग्राम प्रधान, 1810 क्षेत्र पंचायत सदस्य (बीडीसी पद) व 16789 ग्राम पंचायत सदस्य पद के आरक्षण की अनन्तिम सूची जारी होने के बाद से कईयों को बड़ा झटका लगा है।

आरक्षण की अनन्तिम सूची जारी होने के बाद कई दिग्गज एक झटके में ही चुनावी मैदान से बगैर लड़े ही बाहर हो गए। उधर कईयों के चेहेर खिल भी उठे हैं, क्योंकि उन्हें चुनाव लड़ने का मौका मिल गया है। बताया गया कि आरक्षण की स्थिति जानने के लिए प्रत्याशी व दावेदार सुबह से ही बेताब रहे।

कई दावेदार व उनके समर्थक तो सीधे विकास भवन स्थित डीपीआरओ कार्यालय पहुंचे। इतना ही नहीं उन्होंने  फोन करके आरक्षण के बारे में फोन करके जानकारी करते रहे। बताया गया कि जैसे ही उनके मनमुताबिक सीट का आरक्षण हुआ वैसे ही दावेदारों ने जश्न मनाना शुरू कर दिया।

बताया गया कि तमाम लोग सीधे धार्मिक स्थलों में पहुंचे, जहां उन्होंने माथा टेका और जीत की दुआएं मांगने के बाद गांव के लिए रवाना हुए। बताया गया कि उधर प्रिंटिंग प्रेस पर भी माहौल खुशी व गम दोनों का एहसास कराता नजर आया। तमाम दावेदार अपने आर्डर कैंसिल कराने तो कई यहां नए आर्डर लेकर पहुंच रहे थे। 

जिला पंचायत सदस्य पद के आरक्षण का ब्योरा 
महिला—9,अनुसूचित जाति—16,अनुसूचित जाति महिला—8,ओबीसी—12,ओबीसी महिला—7,अनारक्षित—20 ।

इस पद पर 12 सीटों पर बदल गया आरक्षण 
जिला पंचायत राज अधिकारी गिरीश चंद्र के मुताबिक विकास खंड भावन, भरखनी और टोंडरपुर को महिला के लिए, विकास खण्ड सुरसा, टड़ियांवा, हरियांवा को अनुसूचित जाति के लिए, विकास खण्ड कछौना व बेहन्दर को अनुसूचित जाति महिला के लिए आरक्षित किए गए हैं।

इसी प्रकार विकास खंड हरपालपुर, साण्डी, माधौगंज को ओबीसी, सण्डीला व मल्लावां को ओबीसी महिला के लिए आरक्षित किया गया है। बताया गया कि विकास खण्ड पिहानी, शाहाबाद, अहिरोरी, बिलग्राम, भरावन व कोथावां को अनारक्षित श्रेणी में रखा गया है।

वहीं कोर्ट के आदेश के बाद चक्रानुक्रम के आधार पर हुए आरक्षण में जिले के 12 विकास खंडों का आरक्षण बदला है।

बताया गया कि इनमे पहले विकास खंड टोंडरपुर ओबीसी, बावन ओबीसी,साण्डी महिला, कछौना बेहन्दर, अनुसूचित जाति महिला, मल्लावां ओबीसी, अहिरोरी व कोथावां ओबीसी महिला, सण्डीला, हरपालपुर महिला, भरखनी व माधौगंज अनारक्षित श्रेणी में थे।

ब्लाक प्रमुख पद की कुल सीटें—19
अनारक्षित—6
महिला—3
अनुसूचित जाति—3
अनुसूचित जाति महिला 2
ओबीसी—3

जिला पंचायत के 72 वार्ड के लिए अनन्तिम आरक्षण का ब्योरा
बावन प्रथम अनारक्षित,बावन द्वितीय एससी,बावन तृतीय एससी बावन  चतुर्थ अनारक्षित,बावन पंचम अनारक्षितबेहन्दर प्रथम ओबीसी,बेहन्दर द्वितीय ओबीसी महिला,बेहन्दर तृतीय एससी महिला,कछौना प्रथम अनारक्षित,कछौना द्वितीय ओबीसी महिला,कछौना तृतीय एससी महिला,मल्लावां प्रथम अनारक्षित,मल्लावां,

द्वितीय ओबीसी महिला,मल्लावां तृतीय ओबीसी,सण्डीला प्रथम एससी, सण्डीला द्वितीय एससी,सण्डीला तृतीय अनारक्षित,सण्डीला चतुर्थ ओबीसी महिला,साण्डी प्रथम महिला,साण्डी  द्वितीय महिला,साण्डी तृतीय अनारक्षित,माधौगंज प्रथम अनारक्षित,माधौगंज द्वितीय अनारक्षित,माधौगंज तृतीय अनारक्षित,

माधौगंज चतुर्थ अनारक्षित,बिलग्राम प्रथम एससी,बिलग्राम द्वितीय अनारक्षित, बिलग्राम तृतीय अनारक्षित,बिलग्राम चतुर्थ ओबीसी,कोथावां प्रथम एससी महिलाकोथावां द्वितीय अनारक्षित,कोथावां तृतीय ओबीसी,सुरसा प्रथम एससी महिला,सुरसा द्वितीय महिला,सुरसा तृतीय अनारक्षित,सुरसा चतुर्थ अनारक्षित,सुरसा पंचम एससी महिला,

हरपालपुर प्रथम महिला,हरपालपुर द्वितीय अनारक्षित,हरपालपुर तृतीय महिला, अहिरोरी प्रथम एससी महिला,अहिरोरी द्वितीय एससी,अहिरोरी तृतीय अनारक्षित,अहिरोरी चतुर्थ अनारक्षित,अहिरोरी पंचम एससी महिला,शाहाबाद प्रथम एससी,शाहाबाद द्वितीय एससी,शाहाबाद तृतीय अनारक्षित,शाहाबाद चतुर्थ ओबीसी महिला,भरावन प्रथम ओबीसी,भरावन द्वितीय ओबीसी,भरावन तृतीय ओबीसी,भरावन चतुर्थ ओबीसी,

हरियांवा प्रथम महिला,हरियांवा द्वितीय एससी महिला,हरियांवा तृतीय एससी,पिहानी प्रथम एससी,पिहानी द्वितीय एससी,पिहानी तृतीय एससी,पिहानी चतुर्थ ओबीसी,टोंडरपुर प्रथम एससी,टोंडरपुर द्वितीय महिला,टोंडरपुर तृतीय एससी,टोंडरपुर चतुर्थ महिला,टड़ियांवा प्रथम ओबीसी,टड़ियांवा द्वितीय एससी,टडियांवा ततीय एससी,टड़ियांवा चतुर्थ महिला,

भरखनी प्रथम ओबीसी महिला,भरखनी द्वितीय ओबीसी भरखनी तृतीय ओबीसी महिला,भरखनी चतुर्थ ओबीसी के लिए आरक्षित है।
 


संबंधित खबरें