यूपीः 80 प्रतिशत जिलों में अब केवल वीकेंड Curfew, 600 से ज्यादा केस वालों को राहत नहीं

टीम भारत दीप |
अपडेट हुआ है:

लखनऊ समेत 20 शहरों में फिलहाल कोई छूट नहीं है।
लखनऊ समेत 20 शहरों में फिलहाल कोई छूट नहीं है।

पूरे प्रदेश में करीब 55 जिले ऐसे हैं जहां एक्टिव केस की संख्या 600 से कम है। इसमें आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, कानपुर देहात, इटावा, कासगंज आदि जिले शामिल हैं।

लखनऊ। यूपी में अब धीर-धीरे कोरोना का असर कम होने लगा है। बीते एक माह से यहां लॉकडाउन जारी है, जिसके 1 जून से समाप्त होने की उम्मीद जताई जा रही थी। लेकिन, लॉकडाउन के पूरी तरह खुलने के लिए यूपी वासियों को अभी इंतजार करना पड़ेगा।  फिलहाल 600 से कम केस वाले जिलों में राहत दी गई है। यहां अब केवल वीकेंड कफ्र्यू ही जारी रहेगा। 

यूपी में लगभग 20 जिले ऐसे हैं जहां कफ्र्यू पहले की तरह ही जारी रहेगा। इनमें राजधानी लखनऊ, गोरखपुर, देवरिया, गाजियाबाद, नोएडा और मेरठ जैसे जिले शामिल हैं। यहां 7 जून तक पाबंदियां बढ़ाई गई हैं। इस संबंध में सरकार ने नई गाइडलाइन जारी की है।

बताया गया कि पूरे प्रदेश में करीब 55 जिले ऐसे हैं जहां एक्टिव केस की संख्या 600 से कम है। इसमें आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, कानपुर देहात, इटावा, कासगंज आदि जिले शामिल हैं। यहां मंगलवार से दुकान और बाजार शर्तों के साथ खोलने की अनुमति दी गई। 

नई गाइडलाइन जारी

600 से कम केस वाले 55 जिलों में कंटेनमेंट जोन को छोड़कर दुकाने और बाजार सप्ताह में 5 दिन अब सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक खोले जा सकेंगे। शनिवार व रविवार साप्ताहिक बंदी रहेगी। सुपर मार्केट और मॉल भी शर्तों के साथ खुलेंगे। 

कोरोना के अभियान से जुड़े फ्रंटलाइन सरकारी विभागों में पूर्ण उपस्थिति रहेगी। शेष सरकारी कार्यालय अधिकतम 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ ही खुलेंगे। वहीं निजी कंपनियों के कार्यालय भी मास्क की अनिवार्यता के साथ खोले जा सकेंगे। बताया गया कि औद्योगिक संस्थान खुले रहेंगे।
 
सब्जी मंडी पूर्व की भांति खुली रहेंगी हालांकि प्रत्येक सब्जी मंडल स्थल में कोविड-19 सेंटर की स्थापना की अनिवार्यता होगी।

रविवार को यह है जिलों का हाल

 
 

यूं धीरे-धीरे बढ़ता गया लॉकडाउन
08 अप्रैल से जिन-जिन जिलों में 500 से ज्यादा एक्टिव केस वहां नाइट कर्फ्यू लगाया गया। 17 अप्रैल से पूरे प्रदेश में रविवार का लॉकडाउन लगाया गया।20 अप्रैल से शनिवार-रविवार वीकेंड लॉकडाउन का ऐलान किया गया। फिर 30 अप्रैल से वीकेंड लॉकडाउन, पहले एक दिन बढ़ाया फिर 6 मई तक बढ़ा दिया गया। इसके बाद 05 मई से लॉकडाउन बढ़ाकर 10 मई तक कर दिया गया।

फिर 09 मई से लॉकडाउन बढ़ाकर 17 मई तक कर दिया गया। 15 मई से लॉकडाउन बढ़ाकर 24 मई तक कर दिया गया। इसके बाद 24 मई से लॉकडाउन बढ़ाकर 31 मई तक कर दिया गया और अब 20 जिलों में लॉकडाउन को 7 जून तक बढ़ा दिया गया है।


संबंधित खबरें