मिर्जापुर बैंक से 50 लाख पार: एक्सिस बैंक में बंधन बैंक के पैसे जमा कराने आया था गार्ड, रुपयों भरा बैग चोरी

टीम भारत दीप |

पुलिस सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद बैंक के लोगों से पूछताछ करते हुए छानबीन में जुटी है।
पुलिस सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद बैंक के लोगों से पूछताछ करते हुए छानबीन में जुटी है।

बैग सर्विस सेंटर के कर्मी एलआईसी के दो ब्रांच और बन्धन बैंक के कैश को लेकर एक्सिस बैंक पहुंचे थे। उसे काउंटर के पास ले जाकर रखकर एक बैग का रुपया निकाल कर दिया। उसके एक गड्डी में दो तीन नोट कम होने को लेकर कैशियर और कर्मचारी में बहस होने लगी। इसी बीच एक युवक बैग लेकर निकल गया।

मिर्जापुर। यूपी के मिर्जापुर जिले में एक्सिस बैंक से 50 लाख रुपये चोरी हो गए। बैंक के अंदर से ही एक युवक मंगलवार को 50 लाख रुपयों से भरा बैग लेकर फरार हो गया। घटना उस वक्त हुई जब बैंक के अंदर गार्ड कैशियर से बात कर रहा था।

पुलिस ने शिकायत दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज से एक लाल शर्ट वाले युवक को बैग ले जाते देखा है। उसकी तलाश की जा रही है।कटरा कोतवाली क्षेत्र के बदली कटरा मोहल्ले में स्थित एक्सिस बैंक में यह चोरी हुई।

मालूम हो​ कि तीन बैग में लाखों रुपये लेकर रेडिएंट कैश मैनेजमेंट सर्विस के कर्मचारी कैश जमा करने पहुंचे थे। पहले बैग से रुपए काउंटर पर कैशियर को दिए गए। उस दौरान गड्डी में कम नोट होने को लेकर कैशियर कर्मचारी से बात करने लगा। इसी बीच एक युवक एक बैग लेकर निकल गया।

नहीं दिखाया तुरंत सीसीटीवी

बैग गायब होने के बाद जब परेशान युवक बैंक कर्मचारियों सेसीसीटीवी फुटेज दिखाने को कहा तो काफी देर तक टालते रहे। गायब हुआ बैग बन्धन बैंक का बताया गया है, जिसे जमा करने के लिए लाया गया था।

बैंक में पहुंचे एडिशनल एसपी संजय कुमार ने बैंक के अंदर से बैग गायब होने पर चिंता जताया और इसे बैंक की लापरवाही बताया। कहा कि लाल शर्ट वाले युवक की पहचान करते हुए उसकी जल्द गिरफ्तारी की जाएगी।

बैग सर्विस सेंटर के कर्मी एलआईसी के दो ब्रांच और बन्धन बैंक के कैश को लेकर एक्सिस बैंक पहुंचे थे। उसे काउंटर के पास ले जाकर रखकर एक बैग का रुपया निकाल कर दिया। उसके एक गड्डी में दो तीन नोट कम होने को लेकर कैशियर और कर्मचारी में बहस होने लगी। इसी बीच एक युवक बैग लेकर निकल गया।

मौके पर पहुंची पुलिस सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद बैंक के लोगों से पूछताछ करते हुए छानबीन में जुटी है। एएसपी संजय कुमार ने बताया कि बैंक के काउंटर पर रुपए जमा कराते समय बैग सहित 50 लाख गायब होने की शिकायत आई है। कार्रवाई की जा रही है।

 इसे भी पढ़ें...


संबंधित खबरें