आगरा में वसूली के आरोप में थानाध्यक्ष समेत 6 पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज

टीम भारत दीप |

शनिवार  को  प्रभारी निरीक्षक सहित चार पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर किया था।
शनिवार को प्रभारी निरीक्षक सहित चार पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर किया था।

एसपी ग्रामीण ने रविवार को उटगन नदी चेक पोस्ट का निरीक्षण किया, एसपी ग्रामीण पूर्वी को जहां पर धड़ल्ले से अवैध वसूली करते पुलिसकर्मी मिले, जिसकी रिपोर्ट एसपी ग्रामीण ने एसएसपी मुनिराज को दी।

आगरा। आगरा एसएसपी मुनिराज जिला पुलिस में आई शिथिलता को दूर करने के लिए आपरेशन क्लीन' चला रह है। इसी क्रम में एसएसपी ने रविवार देर अवैध खनन और ओवरलोडिंग ट्रकों से वसूली के मामले में शमशाबाद थानाध्यक्ष सहित छह पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया।

एसपी ग्रामीण के निरीक्षण की रिपोर्ट पर एसएसपी ने यह कार्रवाई की है। इसके पहले शनिवार देर रात एसएसपी मुनिराज ने बसई जगनेर थाना के प्रभारी निरीक्षक सहित चार पुलिसकर्मियों को भी लापरवाही बरतने पर लाइन हाजिर किया था।

आपकों बता दें कि, एसएसपी मुनिराज को शिकायत मिली थी कि, शमशाबाद थाना क्षेत्र में उटगन नदी चेक पोस्ट पर अवैध खनन और ओवरलोडिंग ट्रकों से पुलिस अवैध वसूली करती है। इस पर एसएसपी ने एसपी ग्रामीण पूर्वी को जांच दीं।

एसपी ग्रामीण ने रविवार को उटगन नदी चेक पोस्ट का निरीक्षण किया, एसपी ग्रामीण पूर्वी को जहां पर धड़ल्ले से अवैध वसूली करते पुलिसकर्मी मिले, जिसकी रिपोर्ट एसपी ग्रामीण ने एसएसपी मुनिराज को दी।

एसएसपी मुनिराज ने एसपी ग्रामीण पूर्वी की निरीक्षण रिपोर्ट पर अवैध खनन और ओवरलोडिंग ट्रकों से वसूली में रविवार देर रात ही कार्रवाई की। एसएसपी मुनिराज ने शमशाबाद थाना के थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार, सिपाही सुनील कुमार, सिपाही वेद प्रकाश, सिपाही आरक्षी सोनू राविश, सिपाही विनय कुमार, और सिपाही संजय कुमार को निलंबित कर दिया।

इस मामले की जांच एसपी ग्रामीण पश्चिमी को दी गई है। एसपी ग्रामीण पश्चिमी की जांच के तथ्यों के आधार पर निलंबित पुलिसकर्मियों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

 इसे भी पढ़ें...


 

 


संबंधित खबरें