दिया तले अंधेरा: लखनऊ में सीएम आवास के बगल में सड़क धंसने से मचा हड़कंप

टीम भारत दीप |

वीआईपी एरिया में  सड़क धंसने से काफी देर तक हड़कंप मचा रहा।
वीआईपी एरिया में सड़क धंसने से काफी देर तक हड़कंप मचा रहा।

सीवर टैंक के रोड पर धंस जाने और सीएम आवास के करीब ऐसा होने की सूचना मिलते ही तमााम अधिकारी मौके पर पहुंच गए और किसी तरह से ट्रक को गड्ढे से बाहर निकालने का प्रयास शुरू किया गया. रोड से टैंक को बाहर निकालने के बाद रोड की मरम्मत का कार्य भी शुरू कर दिया गया है।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सीएम आवास से चंद कदम की दूर वीवीआईपी इलाके में अचानक सड़क धंस गई। आनन-फानन में नगर निगम और पीडब्ल्यूडी समेत तमाम अधिकारी मौके पर पहुंच गए और रोड की मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया गया है।

सड़क धंसने से उसमें एक नगर निगम का एक सीवर टैंक भी धंस गया। सड़क धंसने से काफी देर तक हड़कंप मच गया।राजधानी लखनऊ के मुख्यमंत्री आवास से कुछ दूरी पर वीवीआईपी इलाके में नगर निगम का एक सीवर टैंक गुजर रहा था।

ट्रक धंस गई और उसमें सीवर टैंक का पिछला हिस्सा फंस गया। इसके चलते सीवर टैंक का अगला हिस्सा उठ गया, रोड धंसने बड़ा गड्ढा बन गया। बताया जा रहा है कि गड्ढा करीब 10 फीट से ज्याद चौड़ाई हुआ, जबकि उसकी गहराई भी काफी है।

सीवर टैंक के रोड पर धंस जाने और सीएम आवास के करीब ऐसा होने की सूचना मिलते ही तमााम अधिकारी मौके पर पहुंच गए और किसी तरह से ट्रक को गड्ढे से बाहर निकालने का प्रयास शुरू किया गया. रोड से टैंक को बाहर निकालने के बाद रोड की मरम्मत का कार्य भी शुरू कर दिया गया है।

बताया जा रहा है कि बारिश के कारण रोड के अंदर से मिट्टी बह गई और इतना बड़ा गड्ढा हो गया। जब राजधानी लखनऊ में इस तरह का निर्माण कार्य हुआ है तो पूरे प्रदेश में किस तरह का काम हो रहा होगा इसका अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है।

 इसे भी पढ़ें...


संबंधित खबरें