नैमिषारण्य से दर्शन कर लौट रही श्रद्धालुओं से भरी बस में लगी आग, चार महिलाएं झुलसीं

टीम भारत दीप |

हादसे में झुलसी महिलाएं ग्वालियर की रहने वाली है।
हादसे में झुलसी महिलाएं ग्वालियर की रहने वाली है।

हरदोई-बिलग्राम मार्ग पर गांव ललौली तिराहा पर करीब सवा दस बजे के आसपास एक टूरिस्ट बस में अचानक आग लग गई। पुलिस फायर ब्रिगेड को सूचना देने के साथ-साथ आसपास के ग्रामीणों और बस में सवार लोगों ने फंसे यात्रियों को निकालना शुरू किया।

हरदोई। यूपी के हरादोई जिले में रविवार को एक बड़ा हादसा होने से बचा, फिर भी इस हादसे में चार महिलाएं झुलस गई। दरअसल मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले से कुछ महिलाएं हरदोई के बिलग्राम में नैमिषारण्य दर्शन करने के लिए गई थी।

लौटते समय श्रद्धालुओं से भरी बस में आग लग गई। आग बिलग्राम-हरदोई मार्ग पर लगी। कुछ ही समय में आग धूं धूकर जलने लगी। श्रद्धालुओं ने किसी तरह से बस का शीशा तोड़कर बाहर निकले, इस दौरान चार महिलाएं झुलस गईं। जिनमें से दो का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।

ग्रामीणों ने यात्रियों को बाहर निकाला

हरदोई-बिलग्राम मार्ग पर गांव ललौली तिराहा पर करीब सवा दस बजे के आसपास एक टूरिस्ट बस में अचानक आग लग गई। पुलिस फायर ब्रिगेड को सूचना देने के साथ-साथ आसपास के ग्रामीणों और बस में सवार लोगों ने फंसे यात्रियों को निकालना शुरू किया।

सूचनामिलते ही फायर ब्रिगेड भी मौके पर पहुंच गई, ग्रामीणों ने शीशे को तोड़कर यात्री सुरक्षित निकाल लिए गए। इस दौरान चार महिला यात्री झुलस गए, जिन्हें सीएचसी लाया गया। लाखन सिंह ने बताया कि यात्री और वे खुद ग्वालियर के हैं, दो दिन पूर्व दर्शन के लिए नैमिषारण्य आए थे और लौट कर ग्वालियर जा रहे थे।

इस बीच अचानक बस में आग लग गई. बिलग्राम कोतवाल राजवीर सिंह के मुताबिक, बस में करीब 90 यात्री थे, जिनमें चार घायल हुए हैं, शेष सभी सुरक्षित हैं। घायलों का इलाज कराया जा रहा है, मीना पत्नी गंगा सिहं भिंड, राकेश पुत्र रामनरेश ग्वालियर, रेखा पत्नी लखन ग्वालियर, सुशीला पत्नी परमानंद झुलस गईं, रेखा देवी व सुशीला देवी को जिला चिकित्सालय रेफर किया गया है।

इसे भी पढ़ें...


संबंधित खबरें