सीतापुर में आंधी में उड़ा पंडाल, हाईटेंशन लाइन से टकराया, करंट से चार की मौत

टीम भारत दीप |
अपडेट हुआ है:

सीतापुर में हादसे के बाद मची भगदड़।
सीतापुर में हादसे के बाद मची भगदड़।

जैसे ही टेंट के पाइपों में करंट दौड़ा वैसे ही भगदड़ मच गई। लोगों ने किसी तरह करंट के चपेट में आए लोगों को करंट से छुड़ाया गया। इस हादसे की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और झुलसे लोगों को कसमंडा सीएचसी आई। एसओ कमलापुर ने बताया कि सभी लोगों को सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

सीतापुर। उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में शुक्रवार देर रात दर्दनाक हादसा हो गया। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, और तीन लोग बुरी तरह झुलस गए। यह हादसा सीतापुर के थाना कमलापुर क्षेत्र है।

यहां एक गांव में बारात आई हुई थी पांडाल में शादी की रस्में चल रहीं थी,इसी दौरान आई तेज आंधी से पंडाल उड़कर हाईटेंशन लाइन से टकरा गया। इस वजह से पंडाल में करंट दौड़ गया। करंट की चपेट में से तीन बरातियों समेत चार लोगों की मौत हो गई,वहीं तीन लोग गंभीर रूप से झुलस गए।  

करंट लगने से झुलसे लोगों का  जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कई की हालत नाजुक  है। डीएम और एसपी ने जिला अस्पताल पहुंचकर झुलसे लोगों का हाल जाना और बेहतर इलाज के आदेश दिए हैं। 

हादसे के बाद मचा कोहराम

इस दर्दनाक हादसे के बाद मृतकों के परिवारों में कोहराम मचा हुआ है। वहीं जहां शादी की खुशियां थी, विवाह के गीत गाए जा रहे थे, वहां रूदन मच गया। कमलापुर इलाके के हनुमानपुर निवासी राजेंद्र की बेटी की शादी बिसवां इलाके से तय हुई थी।

शुक्रवार को बारात आई हुई थी। देर रात शादी की रस्में चल रही थी। इसी दौरानआंधी आ गई, जिसकी वजह से पंडाल उखड़ गया और उसमें लगा लोहे का पाइप ऊपर से गुजरे हाईटेंशन लाइन से टकरा गया। इससे टेंट के पाइपों में करंट दौड़ गया। इसकी चपेट में आकर सात लोग झुलस गए हैं। 

किसी तरह छुड़ाया करंट

जैसे ही टेंट के पाइपों में करंट दौड़ा वैसे ही भगदड़ मच गई। लोगों ने किसी तरह करंट के चपेट में आए लोगों को करंट से छुड़ाया गया। इस हादसे की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और झुलसे लोगों को कसमंडा सीएचसी आई। एसओ कमलापुर ने बताया कि सभी लोगों को सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

इनकी हुई मौत

देर रात करीब 12 बजे जिला अस्पताल लाते समय झुलसे बिसवां इलाके के मोचकला निवासी मायाराम, इसरीपुरवा निवासी राधे (52), मानपुर के गोवर्धनपुर निवासी रामऔतार (38), कमलापुर के हनुमानपुर निवासी रामचन्द्र (40) की मौत हो गई। जबकि, लखनऊ के इटौंजा इलाके के भगौती पाल, मृतक मायाराम का भाई रामप्रताप, अटरिया इलाके के टिकौली निवासी अजय गम्भीर रूप से झुलसे हैं। 

 महाराष्ट्र में रिहायशी बिल्डिंग का स्लैब गिरने से 6 की मौत, आधा दर्जन के दबे होने की आशंका

एसओ कमलापुर के मुताबिक, घटना में सात लोग झुलसे थे। जिसमें से छह बाराती और एक जनाती है। झुलसे जनाती और तीन बरातियों की मौत हो गई है। घटना की सूचना मिलते ही डीएम विशाल भारद्वाज, एसपी आरपी सिंह, शहर कोतवाल टीपी सिंह जिला अस्पताल पहुंचे।

डीएम एसपी ने अस्पताल में भर्ती झुलसे लोगों का हालचाल जाना और सीएमएस डॉक्टर अनिल कुमार अग्रवाल को सभी का बेहतर इलाज करने के निर्देश दिए हैं वही इस दर्दनाक घटना के बाद मृतकों के परिवार में कोहराम मच गया है शादी की खुशियां माता में बदल गई है। कमलापुर से लेकर बिसवां तक कोहराम मचा हुआ है।

इसे भी पढ़ें...

 


संबंधित खबरें