लखनऊ से बाइक चुराकर नेपाल बेचने वाला शातिर शोएब पुलिस मुठभेड़ में लगा हाथ

टीम भारत दीप |

गिरोह के लोग अधिकतर गाड़ियां अस्पताल के पास से चोरी करते थे।
गिरोह के लोग अधिकतर गाड़ियां अस्पताल के पास से चोरी करते थे।

पुलिस पड़ताल में पता चला है कि चोरी शोएब ग्राहकों की डिमांड पर भी महंगी स्पोर्ट्स बाइक चोरी करता था। तीन से चार और छह लाख रुपये की चोरी की हुई बाइक को वह 50 हजार से एक लाख रुपये में बेचता था। चोरी की बाइक शोएब और उसके साथी बहराइच, लखीमपुर के रास्ते नेपाल ले जाकर बेचते थे।

लखनऊ। राजधानी पुलिस चोरों और बदमाशों के साथ सख्ती से निपट रही है। इसी क्रम में बुधवार रात को शातिर चोर को शार्ट एंकाउंटर में पकड़ लिया। पुलिस की गोली लगने से बदमाश घायल हो गया। यह मुठभेड़  नया पक्का पुल से बंधा रोड पर बुधवार रात को हुई।

यहां  बुलेट सवार शातिर वाहन चोर शोएब उर्फ अयान से पुलिस का आमना —सामना हो गया। मुठभेड़ में बदमाश के दाहिने पैर में घुटने के पास गोली लगी उसे इलाज के लिए पुलिस टीम ने ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया है।

एडीसीपी नार्थ प्राची सिंह ने बताया कि बुधवार रात हसनगंज पुलिस बंधा रोड के पास वाहन चेकिंग कर रही थी। इस बीच नया पक्का पुल से बिना नंबर की बुलेट निकली। पुलिस टीम ने बुलेट सवार युवक को गाड़ी रोकने का इशारा किया।


इस बीच उसने रफ्तार और बढ़ा दी। बदमाश को भागते देख पुलिस टीम ने बुलेट सवार का पीछा किया तो आरोपित पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। सूचना मिलते ही क्षेत्र में गश्त कर रही क्राइम ब्रांच भी पहुंच गई। बचाव में क्राइम ब्रांच और पुलिस टीम ने जवाबी फायरिंग की।

इस बीच दाहिने पैर में शोएब उर्फ अयान को गोली लगी।  घायल शोएब को ट्रामा में भर्ती कराया गया है। जहां उसका इलाज चल रहा है। एडीसीपी ने बताया कि क्राइम ब्रांच लंबे समय से शोएब की तलाश कर रही थी। 

वाहन चोरी कर बेचता था नेपाल में

एडीसीपी ने बताया कि शोएब के खिलाफ चौक, वजीरगंज, हसनगंज, ठाकुरगंज और मड़ियांव में वाहन चोरी के मुकदमे दर्ज हैं। वह और उसके गिरोह के सदस्य यहां से गाड़ियां चोरी करके नेपाल में बेचते थे। इसके अलावा गाड़ियों के पार्ट्स भी कटवाकर बेच देते थे। गिरोह के लोग अधिकतर गाड़ियां अस्पताल के पास से चोरी करते थे।

पुलिस पड़ताल में पता चला है कि चोरी शोएब ग्राहकों की डिमांड पर भी महंगी स्पोर्ट्स बाइक चोरी करता था। तीन से चार और छह लाख रुपये की चोरी की हुई बाइक को वह 50 हजार से एक लाख रुपये में बेचता था। चोरी की बाइक शोएब और उसके साथी बहराइच, लखीमपुर के रास्ते नेपाल ले जाकर बेचते थे।

इसे भी पढ़ें...


संबंधित खबरें