दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर हादसे में हरिद्वार से गाजियाबाद लौट रहे 5 लोगों की मौत

टीम भारत दीप |

यह  हादसा इतना भीषण था कि मासूम की मौके पर ही मौत हो गई।
यह हादसा इतना भीषण था कि मासूम की मौके पर ही मौत हो गई।

गाजियाबाद के मकनपुर का रहने वाला परिवार बच्चे का मुंडन करवाने हरिद्वार गया था। वापसी में यह सड़क हादसा हुआ। अल्टो कार में दो परिवार के कुल 7 लोग सवार थे, जिसमें यह मासूम भी शामिल था, जिसने हादसे में अपनी जान गंवा दी। बताया जा रहा है कि जिस मासूम की मौत हुई है, उसके माता-पिता बुरी तरह घायल हैं।

गाजियाबाद। देश की राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद के मसूरी थाना क्षेत्र में दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस-वे पर  सोमवार रात भयानक हादसा हो गया। इस हादसे में जिसमें 1 मासूम समेत 5 लोगों की मौत हो गई। थाना मसूरी क्षेत्र के मेरठ एक्सप्रेस-वे पर सोमवार देर रात कार और ट्रक की टक्कर हो गई।

हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हरिद्वार (उत्तराखंड) से मुंडन कराकर गाजियाबाद लौट रहे परिवार की कार को ट्रक ने टक्कर मार दी। इस हादसे में 1 बच्चे सहित कुल 5 लोगोंं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 2 लोग बुरी तरह घायल बताए जा रहे हैं।

जिनका नजदीक के अस्पताल में इलाज चल रहा है। पीड़ित परिवार इंदिरापुरम में मकनपुर का रहने वाला है। बताया जा रहा है कि इलाज के दौरान चार लोगों ने दम तोड़ा है। हादसा गाजियाबाद के मसूरी थाना क्षेत्र में हुआ। जिस ट्रक से यह हादसा हुआ, उसे पुलिस ने भोजपुर थाना क्षेत्र में पकड़ लिया है।

हरिद्वार से मुंडन समारोह से लौट रहे थे सभी

गाजियाबाद के मकनपुर का रहने वाला परिवार बच्चे का मुंडन करवाने हरिद्वार गया था। वापसी में यह सड़क हादसा हुआ। अल्टो कार में दो परिवार के कुल 7 लोग सवार थे, जिसमें यह मासूम भी शामिल था, जिसने हादसे में अपनी जान गंवा दी।

बताया जा रहा है कि जिस मासूम की मौत हुई है, उसके माता-पिता बुरी तरह घायल हैं, जिनकी अस्पताल में हालत गंभीर बनी हुई है। यह भी जानकारी सामने आ रही है कि हादसा इतना भीषण था कि मासूम की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कार सवार अन्य सभी गंभीर रूप से घायल हो गए।

इसे भी पढ़ें...


संबंधित खबरें