प्रयागराज में बेटे की पिटाई की शिकायत लेकर आरोपी के घर गए पिता की पीट-पीट कर हत्या

टीम भारत दीप |

ग्रामीण गणेश का शव पुलिस से छीनकर वापस गांव लेकर चले आए।
ग्रामीण गणेश का शव पुलिस से छीनकर वापस गांव लेकर चले आए।

गणेश चार पांच लोगों के साथ जीतेंद्र के घर शिकायत करने पहंचे। गणेश तथा अन्य लोगों को देखकर जीतेंद्र भड़क गया।इसके बाद वह अपनी छत पर चढ़ गया और हवाई फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद वह ऊपर से ईट पत्थर फेंकने लगे। ईट-पत्थर से गणेश के सिर में चोट लगी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई। 

प्रयागराज। यूपी के प्रयागराज जिले में बुधवार रात को एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई यहां, एक युवक की पीट—पीट कर हत्या कर दी। यह वारदात प्रयागराज के सराय इनायत थाना क्षेत्र के सेमरा गांव में हुई।

यहां बुधवार की रात गणेश भारतीय (55) की ईट पत्थर से मारकर हत्या कर दी गई। युवक की हत्या के बाद से गांव में तनाव का माहौल है। आरोपी हत्या के बाद भाग निकला। पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए गणेश के शव को झूंसी में ग्रामीणों ने रोक लिया।

वे पुलिस से शव छीनकर वापस गांव ले गए। उन्हें समझाने का प्रयास किया जा रहा था। गांव में फोर्स तैनात कर दी गई है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीमों को लगाया गया है। 

मालूम हो कि सराय इनायत थाना क्षेत्र के सहसों के सेमरा गांव में रहने वाले गणेश भारतीय का बेटा अनिल भारतीय रोजगार सेवक है। पंचायत भवन के निर्माण को लेकर गांव के ही कुछ दबंगों से अनिल का विवाद चल रहा था।

बुधवार दिन में अनिल ग्राम प्रधान के साथ सहसों ब्लाक गया था। वापस लौटते समय गांव के दबंग जीतेंद्र सिंह ने अनिल भारतीय की पिटाई कर दी। अनिल घर पहुंचा और उसने पिता गणेश और परिवार के अन्य लोगों से पूरी बात बताई।

गणेश चार पांच लोगों के साथ जीतेंद्र के घर शिकायत करने पहंचे। गणेश तथा अन्य लोगों को देखकर जीतेंद्र भड़क गया।इसके बाद वह अपनी छत पर चढ़ गया और हवाई फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद वह ऊपर से ईट पत्थर फेंकने लगे। ईट-पत्थर से गणेश के सिर में चोट लगी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई। 

गांव में फोर्स तैनात

गांव में बवाल न बढ़े इसलिए पुलिस ने आनन-फानन में शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। तब तक गांव में यह खबर फैल गई थी। बड़ी संख्या में ग्रामीण इकट्ठे हो गए। कुछ लोगों ने पीछा कर झूंसी के त्रिवेणीपुरम के पास गणेश का शव ले जा रहे पुलिसकर्मियों को रोक लिया। वहां विवाद हो गया।

ग्रामीण गणेश का शव पुलिस से छीनकर वापस गांव लेकर चले आए। सूचना पर एसपी गंगापार अभिषेक अग्रवाल तथा अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए। एसपी ने कार्रवाई का आश्वासन दिया। अधिकारी घर वालों को समझाने का प्रयास कर रहे थे। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की तीन टीमों को लगाया गया है। गांव में फोर्स तैनात है। 

वहीं इस विषय में एसपी गंगापार अभिषेक अग्रवाल का कहना है कि  युवक ने छत से पथराव किया जिससे गणेश कुमार को चोटें आई और उनकी मौत हो गई। आरोपी की तलाश में पुलिस टीमें दबिश दे रही हैं।

इसे भी पढ़ें...


संबंधित खबरें