पीए़म मोदी इस माह यूपी के इन दो शहरों को देंगे तोहफा, जानिए क्या है योजना

टीम भारत दीप |

योगी आदित्यनाथ ने तैयारी परखने के लिए बुधवार को अलीगढ़ का दौरा किया।
योगी आदित्यनाथ ने तैयारी परखने के लिए बुधवार को अलीगढ़ का दौरा किया।

मालूम हो कि पीएम मोदी 14 सितंबर को अलीगढ़ में रहेंगे। प्रधानमंत्री अलीगढ़ में राजा महेंद्र सिंह स्टेट यूनिवर्सिटी की आधारशिला रखेंगे। इसी के साथ लोधा क्षेत्र में डिफेंस कारिडोर और मूसेपुर गांव में राजा महेंद्र प्रताप सिंह राजकीय विश्वविद्यालय का शिलान्यास करने के साथ धनीपुर हवाई पट्टी का लोकार्पण करेंगे।

लखनऊ। बीजेपी आलाकमान यूपी विधान सभा चुनाव को लेकर पूरी तरह से सजग है। राजनीति के साथ ही अपने काम के बल पर वोटरों को लुभाने के प्रयास में है। यूपी को लेकर पीएम मोदी भी गंभीर है।

इसी के मद्देनजर सितम्बर में वह दो बार यूपी के दौरे पर आएंगे। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अलीगढ़ में उनका दौरा 14 सितंबर को है जबकि लखनऊ में वह 26 सितंबर को आएंगे।

आपकों बता दें कि अगर कोरोना वायरस की तीसरी लहर नहीं आई तो छह माह बाद यूपी में विधानसभा चुनाव हो सकते है। भाजपा किसी भी हाल में यूपी को गंवाना नहीं चाहती है। इसलिए चुनाव के मददेनजर एक-एक कदम काफी सोच-विचार के साथ रख रही है।
 
विवि का रखेंगे आधारशिला

मालूम हो कि पीएम मोदी 14 सितंबर को अलीगढ़ में रहेंगे। प्रधानमंत्री अलीगढ़ में राजा महेंद्र सिंह स्टेट यूनिवर्सिटी की आधारशिला रखेंगे। इसी के साथ लोधा क्षेत्र में डिफेंस कारिडोर और मूसेपुर गांव में राजा महेंद्र प्रताप सिंह राजकीय विश्वविद्यालय का शिलान्यास करने के साथ धनीपुर हवाई पट्टी का लोकार्पण करेंगे।

अब यहां से जल्द ही लखनऊ के लिए उड़ान शुरू होगी। एयरपोर्ट का नामकरण भी पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के नाम पर होगा। अब करीब एक हफ्ते तक अलीगढ़ में लगातार वीआईपी का जमावड़ा रहेगा।

योगी आदित्यनाथ सरकार भी लम्बे समय बाद पीएम मोदी के उत्तर प्रदेश में आगमन को देखते हुए उनके दौरे को बेहद यादगार बनाने के प्रयास में लग गई है। इस कार्यक्रम को प्रधानमंत्री ऑफिस से मंजूरी मिलने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तैयारी परखने के लिए बुधवार को अलीगढ़ का दौरा किया।

यह वीआईपी पहुंचेंगे अलीगढ़

पीएम नरेन्द्र मोदी 14 को दिन में करीब 12 बजे अलीगढ़ में राजा महेन्द्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय व डिफेंस कारिडोर यूनिट की आधारशिला रखेंगे। यह समारोह लोधा ब्लाक क्षेत्र में विश्वविद्यालय के लिए चयनित जमीन पर होगा।

पीएम मोदी का यहां पर करीब एक घंटा का कार्यक्रम है। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तथा उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व डा. दिनेश शर्मा भी मौजूद रहेंगे। वहीं उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा तो 13 सितंबर से ही अलीगढ़ में रहेंगे। लोधा क्षेत्र में डिफेंस कारिडोर के स्थल का निरीक्षण करेंगे। इसके साथ ही मूसेपुर गांव में राजा महेन्द्र प्रताप सिंह राजकीय विश्वविद्यालय के स्थान को भी देखेंगे।

26 को अमृत महोत्सव में लेंगे हिस्सा

यूपी में पीएम का दूसरा दौरा 26 सितंबर को है। पीएम मोदी 26 सितंबर को लखनऊ में आजादी के अमृत महोत्सव व नगर विकास विभाग के विभिन्न योजनाओं के लोकार्पण एवं शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल होंगे।

लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में होने वाला यह कार्यक्रम काफी भव्य होने का अनुमान लगाया जा रहा है। इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान के आसपास के क्षेत्र का कायाकल्प भी किया जा रहा है।

इसे भी पढ़ें....


संबंधित खबरें