मेरठ में डीन पर हमले के मामले में आरती भटेले और शूटर नदीम पर इनाम की तैयारी

टीम भारत दीप |
अपडेट हुआ है:

शूटर नदीम का कोर्ट से वारंट जारी हो चुका है।
शूटर नदीम का कोर्ट से वारंट जारी हो चुका है।

पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद इस मामले का खुलासा करते हुए अनिल बालियान निवासी सिसौली थाना भौरा कलां हाल निवासी मोदीपुरम, शूटर आशु चड्डा निवासी मीरपुर हाफिजपुर और मुनेंद्र बाना निवासी चितौली हाफिजपुर हापुड़ को गिरफतार कर जेल भेज दिया था।

मेरठ। कृषि विश्वविद्यालय में स्थित पशु चिकित्सा विज्ञान महाविद्यालय के डीन डॉ. राजवीर सिंह पर हमले की आरोपित आरती भटेले अभी पुलिस पकड़ से दूर है। पुलिस आरती भटेले और शूटर नदीम पर इनाम घोषित करने की तैयारी कर रही है।

इसके साथ ही जेल गए आरोपितों के खिलाफ भी गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज किया जाएगा।मालूम हो कि 11 मार्च की शाम कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के डिफेंस इन्क्लेव निवासी डीन राजवीर सिंह पर कृषि विवि जाने वाले मार्ग पर जानलेवा हमला किया था।

पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद इस मामले का खुलासा करते हुए अनिल बालियान निवासी सिसौली थाना भौरा कलां हाल निवासी मोदीपुरम, शूटर आशु चड्डा निवासी मीरपुर हाफिजपुर और मुनेंद्र बाना निवासी चितौली हाफिजपुर हापुड़ को गिरफतार कर जेल भेज दिया था।

हत्या की साजिश रचने वाली महिला प्रोफेसर आरती भटेले और शूटर नदीम अभी पुलिस पकड़ से दूर हैं। पुलिस दोनों पर इनाम घोषित कर कुर्की की तैयारी में लगी हुई है। शूटर नदीम का कोर्ट से वारंट जारी हो चुका है।

अनिल से संबंध स्वीकार किए

आरती भटेले के अधिवक्ता अनिल बख्शी ने बताया कि तलाकशुदा होने की वजह से आरती भटेले अनिल बालियान के करीब आ गई थी। अधिवक्ता ने बताया कि वारदात के समय अनिल अपने साथ आरती को खरीदारी करने ले गया था ताकि वह चश्मदीद गवाह बन सके।

आरती के खिलाफ हैं पर्याप्त साक्ष्य

एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने बताया कि आरती भटेले के खिलाफ पुलिस के पास पर्याप्त साक्ष्य हैं, जिन्हें कोर्ट में बतौर सबूत पेश किया जाएगा। आरती भटेले की अग्रिम जमानत पर सुनवाई के दौरान पुलिस सभी सबूत पेश करेगी। उसके बाद भी आरती और शूटर नदीम की गिरफतारी नहीं हुई तो उन पर इनाम घोषित कर दिया जाएगा। 

इसे भी पढ़ें...


संबंधित खबरें