यूपी: विधानसभा चुनाव में भितरघातियों पर कार्रवाई करने की तैयारी में बीजेपी

टीम भारत दीप |

पार्टी अब लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट गए है।
पार्टी अब लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट गए है।

रविवार को पार्टी पदाधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक का आयोजन किया गया था, इसमें प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल ने कहा, ‘किसी भी सूरत में अच्छे और गड़बड़ी करने वालों को एक नजर से नहीं देखा जा सकता, उनमें फर्क करना ही होगा।’

लखनऊ। यू​पी विधानसभा चुनाव में बीजेपी को कई सीटों पर हार का सामना करना पड़ा। अब पार्टी उक्त सीटों पर हार की वजह बने नेताओं पर कार्रवाई करने की तैयारी में है।आपकों बता दें कि विधानसभा चुनाव 2022 में भाजपा को जीत मिली है,

मगर इस बार के परिणाम में साल 2017 में हुए चुनाव के मुकाबले कमी आई है। सीटों में कमी के लिए ​दिग्गज मंथन कर रहे है। हार के कारण की विवेचना की जा रही है। चुनाव के नतीजों की समीक्षा की जा रही है, इसमें भितरघातियों का भी बड़ा रोल है। अब भाजपा नेतृत्व ने तय किया है कि ऐसे लोगों की सूची तैयार की जाएगी।

चुनावी नतीजों की समीक्षा की जा रही

विधानसभा चुनाव के दौरान प्रदेश संगठन को कई नेताओं और कार्यकर्ताओं द्वारा भितरघात और गड़बड़ी करने की शिकायत मिली थी, भाजपा का झंडा हाथ में लेकर दूसरे दल के नेताओं की मदद करने वालों की भी सूची लंबी है।इस सूची में कई जनप्रतिनिधि, टिकट के दावेदार और बूथ से लेकर जिला, क्षेत्र और प्रदेश स्तर तक के कई चेहरे शामिल हैं।

चुनाव के दौरान भी उन्हें संगठन की ओर से चेताया गया था। अब जब चुनाव सम्पन्न हो चुका है, भाजपा ने सरकार बनाने की कवायद शुरू कर दी है तब चुनावी नतीजों की समीक्षा की जा रही है. इसके लिए बाकायदे ऐसे भितरघातियों की सूची बनाई जा रही है जो पार्टी में रहकर भी दूसरों का साथ दे रहे थे।

2024 क तैयारी शुरू

रविवार को पार्टी पदाधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक का आयोजन किया गया था, इसमें प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल ने कहा, ‘किसी भी सूरत में अच्छे और गड़बड़ी करने वालों को एक नजर से नहीं देखा जा सकता, उनमें फर्क करना ही होगा।’

पार्टी लाभ का पद पाने वालों की चुनावी भूमिका की भी जांच करेगी, इनमें विभिन्न निगमों, आयोगों, बोर्डों में समायोजित किए गए चेहरे शामिल हैं। ऐसे कई नेता जो बड़े पद पर बैठे है उनके बूथ पर ही पार्टी को हार मिली है,ऐसे में इन नेताओं पर गाज गिर सकती है, वहीं पार्टी अब लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट गए है।  

इसे भी पढ़ें...


संबंधित खबरें