चेन्नई में बारिश ने मचाई तबाही, घरों में घुसा पानी, अभी तीन दिन और होगी भारी बारिश

टीम भारत दीप |

कांचीपुरम और तिरुवल्लुर जिलों के उपनगरीय इलाकों में मूसलधार बारिश हो रही है।
कांचीपुरम और तिरुवल्लुर जिलों के उपनगरीय इलाकों में मूसलधार बारिश हो रही है।

मुख्यमंत्री ने बारिश से प्रभावित इलाके का दौरा किया है। चेन्नई और 11 अन्य जिले बारिश से प्रभावित हैं। मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि अक्टूबर में उत्तर-पूर्वी मानसून की शुरुआत से ही तमिलनाडु और पुडुचेरी में करीब 43 प्रतिशत ज्यादा बारिश हुई है।

चेन्नई। चेन्नई में छह साल बाद फिर भारी बारिश ने तबाही मचाई। शनिवार देर रात शुरू हुई मूसलाधार बारिश के बाद जलभराव से लोगों का जीवन अस्त—व्यस्त हो गया है। रविवार को निचले इलाकों के घरों में पानी भर गया।

अ​धिक बारिश होने के बाद तीन जलाशयों के दरवाजे खोल दिए गए हैं, ताकि अतिरिक्त पानी को छोड़ा जा सके। राहत कार्यो के लिए एनडीआरएफ की चार टीमें तमिलनाडु भेजी गई हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मुख्यमंत्री एमके स्टालिन से बात की और केंद्र सरकार की ओर से हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।

एनडीआरएफ को किया अलर्ट

राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीआरएफ) ने रविवार को आईएमडी द्वारा जारी अलर्ट और राज्य सरकार के अनुरोध के बाद तमिलनाडु में अपनी चार टीमों को तैनात किया है।

एनडीआरएफ की तरफ से जारी एक बयान के अनुसार, तिरुवल्लूर और चेंगलपट्टू जिले में एक-एक टीम और मदुरै जिले में दो टीमों को तैनात किया गया है। एनडीआरएफ ने कहा कि अरक्कोनम में हमारा 24x7 नियंत्रण कक्ष चौबीसों घंटे  हालात पर नजर बनाए हुई है। 

मुख्यमंत्री ने किया इलाके का दौरा

मुख्यमंत्री ने बारिश से प्रभावित इलाके का दौरा किया है। चेन्नई और 11 अन्य जिले बारिश से प्रभावित हैं। मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि अक्टूबर में उत्तर-पूर्वी मानसून की शुरुआत से ही तमिलनाडु और पुडुचेरी में करीब 43 प्रतिशत ज्यादा बारिश हुई है।

शनिवार की सुबह से चेन्नई और चेंगलपेट, कांचीपुरम और तिरुवल्लुर जिलों के उपनगरीय इलाकों में मूसलधार बारिश हो रही है। बारिश पूरी रात होती रही और रविवार तक जारी रही। यह हाल के वर्षों में हुई सबसे जोरदार बारिश है।

मौसम विभाग के उप निदेशक एस बालाचंद्रन ने कहा कि अभी तक सबसे ज्यादा 45 सेंटीमीटर बारिश 1976 में हुई। उसके बाद 1985 में चेन्नई में दो अलग-अलग दिनों में 23 और 33 सेंटीमीटर बारिश हुई। छह साल पहले 2015 में शहर में 25 सेंटीमीटर बारिश हुई थी और फिलहाल शहर में लगभग इतनी ही बारिश हो चुकी है

इसे भी पढ़ें...


संबंधित खबरें