अपराध:मेरठ में अगवा कर चार साल के बच्चे की गर्दन काटी, पड़ोसी पर हत्या का आरोप

टीम भारत दीप |

नरेश के घर में भूसे से भरे कमरे में भानू का शव मिल गया।
नरेश के घर में भूसे से भरे कमरे में भानू का शव मिल गया।

मुंडाली थाना क्षेत्र के सिसौली गांव निवासी वीर सिंह भारतीय स्टेट बैंक में ट्रांसपोर्ट का काम देखते हैं। उनके चार बच्चे हैं। उनका सबसे छोटा बेटा भानू प्रताप चार साल का है। रविवार दोपहर पौने दो बजे वह अपने ताऊ महेश के बेटे जानी उर्फ जितेंद्र के साथ घर के बाहर खेल रहा था।

मेरठ। यूपी के मेरठ​ जिले में एक दिल दहला देने वाली वारादात सामने आई। यहां सिसौली गांव में एक चार साल के बच्चे की अगवा कर गर्दन काटकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने शव भूसे से भरे कमरे से बरामद कर लिया।

बच्चे की हत्या से आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोपित की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की। घर वाले हत्या के पीछे भूमि विवाद बताकर पड़ोसी पर आरोप लगा रहे हैं, जबकि पुलिस का शक घर के किसी सदस्य पर संदेह है। शव बच्चे के ताऊ के घर से मिला है।

घर के बाहर से गायब हुआ था बच्चा

मुंडाली थाना क्षेत्र के सिसौली गांव निवासी वीर सिंह भारतीय स्टेट बैंक में ट्रांसपोर्ट का काम देखते हैं। उनके चार बच्चे हैं। उनका सबसे छोटा बेटा भानू प्रताप चार साल का है। रविवार दोपहर पौने दो बजे वह अपने ताऊ महेश के बेटे जानी उर्फ जितेंद्र के साथ घर के बाहर खेल रहा था।

इसी दौरान मां प्रीति ने भानू को घर पर बुलाकर गर्म कपड़े निकालने के लिए कहा था, लेकिन वह घर नहीं पहुंचा, शाम साढ़े छह बजे घर वालों ने यूपी-112 पर काल कर बच्चे के अगवा होने की जानकारी दी।

शव के पास थी दरांती

इसके बाद वीर सिंह ने घर वालों के साथ थाने पहुंचकर तहरीर दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। यूपी-112 की टीम रातभर बच्चे की तलाश में जुटी रहीं । सोमवार सुबह नौ बजे वीर सिंह के बड़े भाई नरेश के घर में भूसे से भरे कमरे में भानू का शव मिल गया।

उसकी दरांती से गर्दन काटकर हत्या की गई थी। शव के पास से ही दरांती पड़ी थी। बच्चे का शव मिलने के बाद ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। भीड़ को बढ़ता देखकर पुलिस पोस्टमार्टम के लिए शव ले गई। देर शाम पीएम के बाद पुलिस ने शव घर वालों को सौंप दिया। 

वहीं इस विषय में एसएसपी प्रभाकर चौधरी का कहना है किबच्चे की अगवा कर हत्या करने के मामले में कुछ अहम सुराग मिले हैैं। इनके आधार पर पुलिस कार्रवाई कर रही है। जल्द वारदात का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।

इसे भी पढ़ें...


संबंधित खबरें